आयुर्वेद स्वर्ण प्राशन बच्चों को बचाएगा
बांदा,संवाददाता। तीसरी लहर से बचाव की चल रही कवायदों के बीच बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए आयुर्वेदिक स्वर्ण प्राशन की खुराक दी जा रही है। मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने निःशुल्क शिविर में कुछ बच्चों को स्वर्ण प्राशन देकर उद्घाटन किया। 450 बच्चों को यह खुराक दी गई।
मंडलायुक्त ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों को खतरा होने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाना जरूरी है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्वर्ण प्राशन शारीरिक के साथ मानसिक क्षमता भी बढ़ाता है। पाचन शक्ति सुधरती है। आयुर्वेदिक दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज सोनी ने बताया कि शिविर में 16 वर्ष तक के 450 बच्चों को आयुर्वेदिक स्वर्ण बिंदु ड्राप पिलाई गई। अभिभावकों को इम्युनिटी वर्धक आयुष क्वाथ दिए गए। डॉ. ऊषा अहिरवार ने महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
स्टाफ कर्मी राजेंद्र बाबू मिश्रा, चंद्रपाल, जमुना देवी, राजीव, सुनील, राजरानी और सेल्स आफीसर अखिलेश सविता व दिनेश कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।