18 की छुट्टी, 10 नए केस
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है। सोमवार को दस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11408 हो गई है। जबकि 183 की मौत हो गई है। वहीं 11087 ठीक हो चुके है
। सोमवार को 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल 138 सक्रिय केस है। जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 447105 सैंपल लिए जा चुके हैं। सोमवार को जो दस पॉजिटिव केस आए है, वे जोल्हूपुर, महमूदपुरा, बुढ़ावली, बरहा, लहचूरा, सींगपुरा, सैदनगर, उमरारखेरा, महतवानी क्षेत्र से आए है।
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि मेडिकल कालेज के एल 2 हॉस्पिटल में 261 बेड व एल 1 हॉस्पिटल में 179 बेड खाली है। जिस मरीज को ऑक्सीजन संबंधी समस्या हो, वह हेल्पलाइन नंबर की मदद से इन अस्पतालों में भर्ती हो सकता है। सभी को सावधानी बरतनी है और कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करना है।