इंगोहटा में बीडीओ ने डिप्टी सीएमओ के साथ मिलकर वैक्सीन के लिए किया प्रेरित
भरुआ सुमेरपुर। ब्लाक की सबसे बड़ी आबादी वाली पंचायत में वैक्सीनेशन की संख्या कम होने पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी ने डिप्टी सीएमओ के साथ गांव का भ्रमण करके लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.
ब्लॉक की सबसे अधिक आबादी वाली पंचायत इंगोहटा में वैक्सीनेशन की संख्या कम होने पर बुधवार को खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने डिप्टी सीएमओ डा. महेश चंद्रा के साथ पंचायत का भ्रमण करके ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत में उस क्षेत्र मे अधिक जोर दिया गया जिस क्षेत्र में कम लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे थे. उस क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई.
साथ ही ग्रामीणों को वैक्सीन के प्रति पैदा की गई भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया गया. दोनों अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से ग्रामीणों में वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता पैदा हुई है और लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पंचायत में बनाए गए सेंटर में पहुंचने लगे हैं.
वहीं क्षेत्र के ग्राम पारा रैपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर टु डोर जाकर ग्रामीणों को प्रेरित कर ग्राम सचिवालय में लगे कैंप में कोरोना जांच कराई. इस कैंप में जांच के लिये ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्वास्थ्य टीम मे डा.अजय कुशवाहा, रामनरेश, महेन्द्र कुमार व संदीप शामिल रहे।