जागरुकता रैली निकाली, वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह
उरई/जलौन,संवाददाता। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए कई कदम उठा रहा है। ब्लाक के ग्राम टीहरल के प्रधान प्रदीप गौरव ने गांव में कोरोना जागरूकता रैली निकाली। खास बात यह है कि रैली में वही लोग शामिल हुए, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली हैं।
प्रधान ने गांव में लोगों को मास्क भी बांटे। साथ ही वैक्सीन के फायदे बताए। प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त कराना लक्ष्य है। इस कारण सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
जागरूकता रैली में बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी, सचिव जगदंबा प्रसाद, पंचायत मित्र बंटी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अरुण जादौन, निखिल, कमलापत, विजय मिश्रा, कमलेश, गोविंदास भी मौजूद रहे।
उधर मानपुरा प्रधान इंद्रजीत राठौर और ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार ने गांव की गलियों और घरों को सैनिटाइज करवाया। प्रधान ने ग्रामीणों से घर घर जाकर अपील की है कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं तभी इस महामारी से निजात मिल सकेगी।