महिला का बैग काटकर चोर ने जेवरात पार किए
हमीरपुर झांसी से शहर आते समय रास्ते में रोडवेज बस में सवार दंपति का बैग काटकर बदमाश जेवरात पार कर ले गए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
झांसी जिले के कोछा भांवर सिमलिया निवासी भारती कुशवाहा ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोमवार को वह अपने पति पंकज के साथ झांसी से हमीरपुर डिपो की बस में सवार होकर भरुआ सुमेरपुर जा रही थी उनका बैग पीछे वाली सीट के नीचे रखा था।
बताया कि उरई और हमीरपुर के बीच में किसी ने उनका बैग काटकर जेवरात चोरी कर लिए बैग में सोने की छंह अंगूठी दो जंजीर झुमकी चांदी की पायल व हाफ पेटी रखी थी जो गायब है पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।