पुलिस ने पैदल गश्त कर लांकडाउन का लिया जायजा

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत आज जनपद हमीरपुर पुलिस द्वारा बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त किया गया एवं चेकिंग की गई व लांकडाउन का अनुपालन करवाया गया।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल के साथ एटीएम में सुरक्षा हेतु लगे हुए सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन उपकरणों को चेक किया गया व थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदल गश्त कर लोगों मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया साथ ही अंतर्जनपदीय बार्डर, पेट्रोल पंप, मुख्य बाजार एवं संवेदनशील स्थानो, ग्राम एवं कस्बों, बाजार में लांकडाउन की चेकिंग की गई।

इस दौरान लांकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाई की गई। साथ ही जनपद पुलिस द्वारा लाउड हेलर के माध्यम से जनता को कोविड-19 लांकडाउन के संबंध में बताया गया व अनुपालन हेतु जागरूक किया गया व बताया गया कि कोविड़-19 संक्रमण के दृष्टिगत घर से न निकलें, साथ ही निरंतर हाथ धोने, सामाजिक दूरी का पालन करने व विषम परिस्थितियों में घर से निकलते समय मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker