पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के आदेश को नहीं मानते शहर कोतवाल बांदा

बांदा पुलिस महानिरीक्षक श्री के सत्यनारायण द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक शिधार्थ शंकर मीणा बांदा द्वारा आमजनों की समास्याओं के निदान हेतु एक फरमान जारी किया गया था कि किसी को थाना कोतवाली जाने की जरूरत नहीं है वह अपनी हिकारत मोबाइलए व्हाट्सएप और जीमेल के माध्यम से अपनी समास्या भेजे ।उनकी समास्याओं का समाधान किया जायेगा।

इस पर जब महिला पत्रकार शालिनी सिंह पटेल इलाहाबाद एक्सप्रेस के साथ फोन पर की जा रही असंसदीय भाषा की शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से कोतवाली बांदा में की गई और वार्ता की गई तो उनका साफ कहना है कि व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई शिकायत के आधार पर हम रिपोर्ट दर्ज नहीं करसकते।
इस तरह जिले के पुलिस अधीक्षक सहित मंडल के पुलिस महानिरीक्षक हेल्पलाइन का गठन करते हैं की जनता की शिकायतों का निराकरण हो उन्हें थाना के चक्कर न लगाने पड़े कोरोना काल में वह घरों में रहें वहीं बांदा कोतवाल अपने बरिष्ट अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर मनमानी करने में उतारू है अब ज़हां ऐसे अधिकारी होंगे वहां बरिष्ट अधिकारियों द्वारा गठित हेल्पलाइन कितना कारगर साबित होगी उसमें अभी से संसय है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker