जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव टलने से प्रत्याशियों कि धड़कने तेज

हमीरपुर। पंचायत के चुनाव टलने से जहां एक ओर अध्यक्ष उम्मीदवारों की नींद उड़ी है। वहीं सदस्य भी किसी को अपना समर्थन देते नहीं दिखाई दे रहे है। अगर जातीय आंकड़े देखे तो दो ब्राम्हण तीन राजपूत तीन ठाकुर जीत कर आए है। मजे की बात तो ये भी है कि सभी लोग अपनी अपनी समाज से दावेदारी भी कर रहे है। वहीं यादव समाज से दो सदस्य जीत के आए है ओर दोनों अध्यक्ष के उम्मीदवार है। ऐसी स्थिति मै फिलहाल घमासान मचा हुआ है। सदस्यों को तरह तरह के प्रलोभन देकर लोग लोग उनका प्रमाण पत्र लेना चाहते है। क्योंकि पार्टी हाई कमान से मिले निर्देशों के अनुसार जिस प्रत्याशी के पास ज्यादा सदस्य होंगे। पार्टी भी उसी उम्मीदवार को टिकिट देने का मन बना रही है। लेकिन इसके लिए 9 सदस्यों की पार्टी हाईकमान के सामने परेड कराने की चुनौती मिलने से उम्मीदवार खड़े परेशान नजर आ रहे है। वहीं कुछ उम्मीदवारों को प्रस्तावक समर्थक जुटाने में भी भारी मस्ककत करनी पड़ रही है। इन सभी उम्मीदवारों ने सदस्यों के साथ साथ समर्थको की भी नींद हराम कर दी हैै लोग अध्यक्ष बनने को इतने लालायित है कि हर कीमत पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन होना चाहते हैै वर्तमान मै जिला पंचायत में लगभग 50 करोड़ का बजट डंप होने से सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ साथ सभी उम्मीदवारों की नजर जिला पंचायत पर टिकी है। भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के अलावा के अलावा निर्दलीय भी चुनाव लडने की भूमिका बना रहे है। उम्मीद तो ये भी है कि 6 निर्दलीय और बसपा एवं निषाद पार्टी के अगर मिल जाते है। तो अपना अध्यक्ष बनाने की संख्या बल जुटा लेंगे चर्चा तो ये भी है। बहुत जल्द इन सभी सदस्यों की गोपनीय मीटिंग होनेवाली है ओर उसमें से कोई एक उम्मीदवार उतार सकते है। इसी वजह से अभी तक कोई सदस्य अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते है। जिससे सभी अध्यक्ष उम्मीदवार परेशान नजर आरहे है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker