गृहस्थी में लगी आग लाखों रूपए जले, खुशियां दुख में तब्दील
बांदा। 19 मई को घर में बारात सैबसी फतेहपुर से आनी थी। घर में खुशियां मनायी जा रही थीं और बेटी के हांथ पीले करने के लिए सभी ललायित थे कि कुदरत को कुछ और ही मंजूर था।
शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गईं थीं लाखों के जेवरात भी घर में ही रखे थे लेकिन कुदरत का खेल निराला है अचानक घर में आग लग गई और उनकी सारी खुशियां आग में जलकर खाक हो गईं।
लाखों नकदी सहित जेवरात भी जलकर खाक हो गये। मामला बांदा के अलिहा गांव का है जिस घर में अगले सप्ताह ही शहनाईयां बजनी थीं वहां रोने की आवाज सुनाई देने लगी। कैलासी बताते हैं कि बिटिया के हांथ पीले करैं का रहै पै भगवान आगी लगा दिहिस।