कोरोना महामारी को देखते हुये नेत्र चिकित्सक ने कराया सेनेटाइजर का छिड़काव
हमीरपुर। कोरोना महामारी को देखते हुये आज सभासद वार्ड 14 संध्या वर्मा के प्रतिनिधि डा. सुरेश कुमार सिंह नेत्र चिकित्सक ने पटकाना मुहल्ले में सेनेटाइज कराया।
उसके बाद वार्ड 23 के सभासद अभिषेक उर्फ शानू के मौजूदगी में वार्ड 23 में सेनेटाइज किया गया। फिर कोतवाली के सामने जिला अस्पताल की कालोनियों में सेनेटाइज किया।
उसके बाद किंगरोड की दुकानों में व घरो में सेनेटाइज कराया और वार्ड 5 के सभासद महेन्द्र सिंह के कहने पर राजीव शुक्लाा के आवास व मुहल्ले में सेनेटाइज कराया साथ में लोगो को जागरूप किया कि भीड़ न लगाये भीड़ वाली जगह न जाये और मास्क हमेशा पहने।
दो गज की दूरी बनाये रखे और बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो घर के अंदर रहे। बाहर निकले तो सेनेटाइजर को हाथो में थोड़ी थोड़ी देर में लगाते रहे। हमारा उद्देश्य जनता को कोरोना वाइरस से हमीरपुर की जनता को बचाना है।
यह सेवा बिल्कुल निःशुल्क है। जिसे भी सेनेटाइज कराना हो तो 7084989593पर सम्पर्क करें। घर हो दुकान हर जगह सेनेटाइज करेगे।