हमीरपुर: सुबह से मौसम में आये बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ी

कुरारा,हमीरपुर, विकास खण्ड क्षेत्र में सुबह से मौसम में आये बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई। वही दोपहर बाद से बारिश होने लगी जिससे किसानी का काम ठप हो गया।

आज सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा जमाया ।तथा दोपहर में एक बजे से बे मौसम बरसात शुरू हो गई। इससे गांवों में फसल कटाई व मड़ाई का काम ठप हो गया। अचानक मौसम में आये परिवर्तन से किसान चिंतित नजर आ रहा है।

क्योंकि इस समय दलहनी फसलों की कटाई व थ्रेसरिंग का कार्य चल रहा था। वही मौसम को देखते हुए किसान अपनी फसल समेटने में लगा है। हार्वेस्टर से किसान फसल की कटाई करवा रहे हैं।

किसान बबलू सिंह, बद्री सिंह, खड़ग सिंह, शिवशरण आदि ने बताया कि बेमौसम बरसात से दलहनीं फसलों का नुकसान होगा, तथा थ्रेसरिंग का काम नमी आ जाने से बंद हो गया है। आसमान में छाए बादलो से किसान चिंतित दिखाई दे रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker