हमीरपुर: सपा व्यापार सभा का हुआ विस्तार
आधा दर्जन बने विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी
भरुआ सुमेरपुर। समाजवादी व्यापार सभा के मंडल अध्यक्ष की संस्तुति पर सपा व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने संगठन का विस्तार किया है. चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि मंडल अध्यक्ष की संस्तुति पर मौहर निवासी हरिप्रसाद अनुरागी को विधानसभा क्षेत्र का महासचिव बनाया गया है.
राहुल सिंह गढ़ा को सचिव, जीतू सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह बेरी निवासी अजीत कुमार साहू को सचिव तथा दिनेश कुमार साहू को उपाध्यक्ष एवं बैजेमऊ निवासी कैलाश यादव को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.
इस मौके पर सपा व्यापार सभा के मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे, जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश बाबू शिवहरे, चंद्रशेखर गुप्ता, शिवा यादव, अमर सिंह यादव प्रधान बैजेमऊ, शिवाय द्विवेदी, बिंदा वर्मा, बाबूराम निषाद, मुन्नीलाल साहू, दीपक यादव, जगरूप यादव आदि तमाम सपाई मौजूद रहे।