हमीरपुर: गांव की गलियां कीचड़ से लबालब मामले की शिकायत बीडीओ से
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत कैथी में नालियां जाम होने से गंदा पानी गांव की गलियों में जमा हो रहा है. इससे ग्रामीणों का चलना फिरना दूभर हो गया है. ग्रामीणों ने समस्या से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराकर निदान की मांग की है.
कैथी निवासी होरीलाल वर्मा ने खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत में नालियां जाम होने तथा नाला आधा अधूरा होने के कारण गंदा पानी गांव की गलियों में बह रहा है.
जिससे लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है. खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपी है।