हमीरपुर: जबरन बलात्कार करने की तहरीर दर्ज
कुरारा, थाना क्षेत्र के भौली गाँव की महिला ने घर में घुसकर जबरन बलात्कार करने की तहरीर दो के खिलाफ थाने में दी है। वही महिला की तहरीर पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के भौली गाँव की निवासी महिला रेखा 30 वर्ष पत्नी अरविंद यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 20 फरवरी को गाँव के ही अर्जुन पुत्र रामरतन यादव तथा राजबहादुर पुत्र लालजी ने रात में मेरे घर घुसकर जबरन बलात्कार किया।
तथा किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। वही महिला की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376,506,452, के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।