हमीरपुर: हैंडपम्प खराब होने के कारण पेयजल की किल्लत का सामना
ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया
कुरारा, विकास खण्ड क्षेत्र के रिठारी गाँव की दलित बस्ती का हैंडपम्प खराब होने के कारण वहाँ के निवासियों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वही इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर की है।
क्षेत्र के रिठारी गाँव के निवासी नरेश कुमार कठेरिया ने खण्ड विकास अधिकारी उमेश चंद्र उत्तम को शिकायती पत्र देकर बताया कि दलित बस्ती का हैण्डपम्प तीन महीने से खराब हो गया है ।
तथा इससे पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से की थीं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है। मोहल्ले के लोग परेशान हैं। दलित बस्ती के लोंगो ने जल्दी हैंड पम्प ठीक कराये जाने की मांग की है।