हमीरपुर: पति के खिलाफ मारपीट कर प्रताड़ित करने की तहरीर थाने में दी
कुरारा , कस्बा निवासी महिला ने पति के खिलाफ मारपीट करने व कमरे में बंद कर प्रताड़ित करने की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के बेरी रोड निवासी महिला रीना पत्नी रामकुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज सुबह 8बजे खाना बना रही थी। तभी पति रामकुमार पुत्र बाबूलाल आया तथा मारपीट करने लगा । जिससे मे्रे चोट आई है।
उसने तहरीर में बताया कि वह आये दिन मारपीट करता है । तथा कमरे में बंद करके चला जाता है। जान से मारने की धमकी देता है।महिला ने जान से मारने का खतरा बताया है। वही महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।