हमीरपुर: गाली गलौज मारपीट करने की तहरीर दर्ज
कुरारा, थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव मे विद्युत कर्मचारी के साथ गाली गलौज मारपीट करने की तहरीर एक के खिलाफ कर्मचारी ने थाने में दी है। वही पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव निवासी भगवती प्रसाद पुत्र जागेश्वेर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह संविदा में मिश्री पुर 33के वीविद्युत स्टेशन में लाइन मेन पद पर।कार्य कर रहा हूँ। बीती शाम8बजे गाँव की लाइन खराब होने पर घर से ठीक करने जा रहा था।
तभी रास्ते में गाँव का ही रविशंकर पुत्र शिवशंकर मिल गया तथा गाली गलौज करने लगा मना करने पर मारापीटा ।
सरकारी कार्य मे बाधा डालने का काम किया है । जिससे गाँव की विद्युत आपूर्ति नही हो सकी । पीडित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।