खादी प्रेमियों को बुला रहा है उदयपुर

उदयपुर , राज्य कायार्लय खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के संयोजन में अम्बेडकर विकास समिति चोमूं द्वारा सोमवार से यहां टाउनहाल में राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी प्रारम्भ होगी। प्रदर्शनी संयोजक एवं समिति सचिव रामजी लाल वमार् ने बताया कि 15 दिवसीय प्रदर्शनी की उद्घाटनकतार् एवं मुख्य अतिथि ग्रामीण खादी सेवा संस्थान की मंत्री कविता वमार् होगी जबकि अध्यक्ष कौशल्या पालीवाल करेगी।
उन्होंने बताया कि खादी प्रदर्शनी में सूती खादी में कोटिंग एवं शर्टिंगएदरीए चद्दरएखेशए जाजमएरेजा सलवार सूटएदक्षिण भारत की सूती साड़ियंाए पानीपत एवं टोंक की दरी फर्शएउनी खादी में जैसलमेरए बीकानेरए बाडमेरएआमेटए देवगढ़ के कम्बलए उदयपुर संभाग के मेरिनोंए देशी कम्बलए जेन्ट्स शॉल कार्डिगन सिल्क एवं पोलिस्टर खादी में रील्ड सिल्कएटसर पेपर सिल्कएसिल्क मूंगा बाफता प्रिन्ट एवं बोर्डर सिल्क रशमी बोर्डर प्लेन सिल्कएग्रामोद्योग उत्पादों में दक्षिण भारत के जूट के पायदानए महिला मण्डल के उत्पाद अचार मसालेएपापड़एनमकीनए शेम्पूए अगरबत्तीएबांस के आकर्षक उत्पादए हस्त शिल्प के उत्पादए सर्दी की स्वास्थ्यवर्धक खुराक सहित अनेक उत्पाद इस बार भी प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि खादी वस्त्र उत्पादों पर खादी ग्रामोद्योग आयोगए राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी संस्थाओं द्वारा राज्य एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई छूट देय होगी। प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग की 6० दुकानें सजेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker