इंडियन आर्मी में 10वीं 12वीं पास के लिए सोल्जर जीडी क्लर्क स्टोरी कीपर समेत कई पदों पर भर्ती
नई दिल्ली, महाराष्ट्र के कोल्हापुरए सोलापुरए सताराए रत्नागिरीए सिंधुर्दुगए नॉर्थ गोवाए साउथ गोवा और गोवा राज्य के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में शामिल होने का अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी में सिपाही जीडीए क्लर्कए स्टोर कीपर नर्सिंग असिस्टेंटए सिपाही टेक्निकलए सिपाही ट्रेड्समैन समेत कई पदों पर भर्ती के लिए रैली आयोजित होने जा रही है।
इच्छुक युवाओं को 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच इसके लिए रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा गुजरातए महाराष्ट्र और गोवा के योग्य उम्मीदवारों के लिए जूनियर कमिशंड ऑफिसर रीलिजियस टीचर के लिए भी भर्ती रैली आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड 24 फरवरी 2021 से 2 मार्च के बीच अभ्यर्थियों को ईमेल किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर रैली का स्थानए तिथि और समय दिया गया होगा।
सिपाही . जनरल ड्यूटी
. आयु सीमा . 17 ) .21 ;जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ होद्ध
. कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही टेक्निकल
. आयु सीमा . 17 ) .23 ;जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ होद्ध
. कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास ;12वीं में फिजिक्सए केमिस्ट्रीए मैथ्सए इंग्लिश विषय होना जरूरीद्ध। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही ट्रेड्समैन ;10वीं पासद्ध
. आयु सीमा . 17 ) .23 ;जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ होद्ध
. 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही ट्रेड्समैन ;8वीं पासद्ध
. आयु सीमा . 17 ) .23 ;जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ होद्ध
. 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही क्लर्कध्स्टोरी कीपरध्टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट
. आयु सीमा . 17 ) .23 ;जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ होद्ध
. कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
. 12वीं में इंग्लिश व मैथ्सध्अकाउंट्सध्बुक्स कीपिंग में 50 फीसदी मार्क्स होना भी जरूरी।
सिपाही टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट ;एएमसीद्
. आयु सीमा . 17 ) .23 ;जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ होद्ध
. कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्रीए फिजिक्सए बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा ;पीईटीद्ध और लिखित परीक्षा।
लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
भर्ती रैली में ये दस्तावेज लाना न भूलें
. एडमिट कार्ड।
. ऑरिजनल जातिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र। फोटोकॉपी के दो सेट के साथ।
. फोटो की 20 कॉपियां। फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो।
. डोमिसाइल सर्टिफिकेट।