इंडियन आर्मीए नेवी और वायु सेना में 370 भर्तियां

इस बार एनडीए में कुल 370 ;आर्मी में 208ए नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120द्ध वैकेंसी और नेवल एकेडमी ;10़2 कैडेट एंट्री स्कीमद्ध में 30 वैकेंसी हैं। इसके लिए 19 जनवरी शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच आवेदन वापस भी लिया जा सकेगा। इसके लिए 12वीं पास युवा नचेबवदसपदमण्दपबण्पद पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आयु सीमा
केवल अविवाहित पुरुष जिनका जन्म 2 जुलाई 2002 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

. थल सेना
योग्यता रू मान्यता प्राप्त स्कूलध्शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।

. नौसेना व वायु सेना
योग्यता ;नौसेना और वायु सेना के लिएद्ध रू फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।

ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैंए वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

चयन प्रक्रिया
. योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सिलेक्शन बोर्ड एसएसबीद् के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट से होगा।
. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही एसएसबी के टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा।

नोटिफिकेशन का लिंक

आवेदन शुल्क
. 100 रुपये। इस शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी शाखा में नगद या नेट बैंकिंगध् डेबिटध् क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
. एससीध् एसटी आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker