हमीरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भगवान ही कर रहे अपनी जान से खिलवाड़

मौदहा हमीरपुर। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी ढिलाई बरती जा रही है जिससे संक्रमित होने की संभावनाएं ज्यादा है दरअसल स्वास्थ्य विभाग के ही लोग जो दूसरों को कोरोना काल के दरमियान नया जीवन देते चले आए हैं वही लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
दरअसल मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई व पुताई का कार्य प्रगति पर है जिसके चलते कोविड-19 कक्ष की पुताई का काम भी किया गया शुरू है और उसी कक्ष के अंदर परीक्षण की स्लाइडें व अन्य यंत्र रखें हुए हैं पर वहां पर मौजूद कर्मचारी एवं पुताई का काम करने वाले लोग न तो हाथ में दस्ताने और न ही चेहरे पर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं जिससे अन्य प्रांतों में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकारें सचेत हो रही हैं ।

लेकिन स्वास्थ्य विभाग के ही लोग कर्मचारी सरकार की गाइडलाइंसओं को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं जिससे संक्रमण की चपेट में आने की संभावना हो सकती है यानी जो लोग पूरे कोरोना काल के दौरान अपने जीवन की परवाह किए बिना संक्रमित मरीजों का इलाज मुहैया कराकर उन्हें एक नया जीवन प्रदान किया है पर आज वही लोग आज सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

ऐसे समय में आमजन के साथ-साथ समस्त विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शारीरिक दूरी व मास्क लगाने की आवश्यकता है ताकि दोबारा से फैल रहे इस संक्रमण से बचा जा सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker