टाटा मोटर्स के बाद इस कंपनी ने अलग किया अपना इंटरनेशनल बिजनेस

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने एक बड़ा एलान किया है। दरअसल कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि इसने इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार के साथ-साथ घरेलू कारोबार का विभाजन कर दिया है, जो कि एक नवंबर से प्रभावी हो गया है।

इस खबर से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। BSE पर कंपनी का शेयर करीब पौने 2 बजे 0.78 रुपये या 2.27 फीसदी की मजबूती के साथ 35.13 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3,457.43 करोड़ रुपये है।

कंपनी में होगा विलय

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने कहा कि इस कारोबार के बाद, घरेलू एक्सप्रेस डिस्ट्रिब्यूशन एंड कंसल्टिंग लॉजिस्टिक्स बिजनेसेज को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड में विलय कर दिया जाएगा। इससे बेहतर तालमेल और वैल्यू क्रिएशन के लिए ऑपरेशन को संरेखित किया जाएगा।

NCLT से मिल चुकी मंजूरी

इस व्यवस्था योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ पहले ही 10 अक्टूबर को मंजूरी दे चुकी है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लेनदेन की रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर को मंजूरी दे दी है, जिसके आधार पर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स का शेयर इंटरनेशनल कारोबार से अलग ट्रेड करेगा।

कंपनी ने साथ ही कहा कि ऑलकार्गो ग्लोबल लिमिटेड को बाजार में लिस्ट करने के लिए आवश्यक मंजूरी और रेगुलेटरी प्रोसेस का पालन किया जाएगा।

कैसे होगा शेयरों का बंटवारा

इस रीस्ट्रक्चरिंग के बाद, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्ट के शेयरहोल्डर्स के पास और डीमर्ज होने वाली में 1:1 के आधार पर एक-एक शेयर होगा, जबकि के शेयर रखने वालों को में रखे गए हर 10 शेयरों के बदले (इंटरनेशनल सप्लाई चेन बिजनेस के डीमर्जर के बाद) के 63 शेयर मिलेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker