हमीरपुर: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौदहा कस्बे का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
हमीरपुर। आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री एनके सिंह ने संयुक्त रूप से मौदहा कस्बे का भ्रमण कर शांति व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का जायजा लिया तथा उपजिलाधिकारी मौदहा व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण कस्बे का भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु दुकानो / सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा बिना मास्क लगाए इधर उधर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। बाजार / सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की भीड़ आदि एकत्र ना होने पाए इसके लिए लगातार क्षेत्रों में भ्रमण किया जाए। लोगों को कोरोना / कोविड के प्रति जागरूक किये जाने / सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत अजित परेश , पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडे ,कोतवाली प्रभारी मौदहा तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।