हमीरपुर : आरख समाज के हरि चरण सिंह को प्रदेश महासचिव बनाकर अपना दल एस को सशक्त किया
दबांदा। बुंदेलखंड क्षेत्र से अति पिछड़े वर्ग आरख समाज के हरि शरण सिंह को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश स्तर का अति महत्वपूर्ण पद प्रदेश महासचिव की बागडोर सौंप कर एक तरफ आरख समाज को सम्मान देने का कार्य किया है वहीं बुंदेलखंड की जमीन को अति पिछड़ों से जुड़कर अपना दल एस की जमीन को मजबूत करने का भी सिलसिला जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हरि शरण सिंह की आरख समाज के अलावा अन्य समाजों में भी गहरी पैठ मानी जाती है क्योंकि वह लंबे समय से उपेक्षित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए तमाम जिलों में अभियान चलाएं हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए सेमिनार ग्रामीण चैपालंे, साइकिल यात्रा जैसे तमाम कार्यक्रमों को गति दी है इसीलिए बुंदेलखंड क्षेत्र ही नहीं प्रदेश के तमाम हिस्सों में अनुसूचित उपेक्षित समाज में अच्छी पैठ मानी जाती है हरि शरण सिंह के अपना दल एस से जुड़ने से एक तरफ आरक्षण आज खड़ा हो सकता है वहीं उपेक्षित वर्ग भी जुड़ सकता है साथ ही बुंदेलखंड की जमीन में एक नया गुल खिल सकता है।