हमीरपुर : एसआई, किशोरी व इंजीनियर ने गर्भवती को ब्लड देकर बचाई जान

हमीरपुर। गर्भवती महिला की डिलेवरी के समय चिकित्सकों ने ब्लड की कमी बताई। जिस पर परिजन ब्लड की तलाश में भटकते रहे।
तभी समाजसेवी अखिलेश सिंह गौर ने जानकारी होने पर फोन के माध्यम से डोनर को अस्पताल बुला गर्भवती महिला की जान बचाई।
जालौन जनपद के कदौरा निवासी उमर ने अपनी पत्नी शहनाज को जिला अस्पताल में डिलेवरी के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ब्लड की कमी बताई।
ब्लड की तलाश के लिए परिजन भटकते रहे। लेकिन किसी भी तरह उन्हें ब्लड डोनर नहीं मिला।
तभी सूचना मिलने पर झलोखर निवासी समाजसेवी अखिलेश सिंह गौर ने सुमेरपुर निवासी एयरटेल कंपनी के इंजीनियर जीतू से संपर्क बुलाकर बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद की मदद से महिला को ब्लड दिलवाया।
इसी तरह सुमेरपुर क्षेत्र के धुंधपुर निवासी रेखा देवी (15) पीलिया रोग से ग्रसित होने पर
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोशल मीडिया से जैसे ही बांदा में तैनात एसआई वीरेंद्र त्रिपाठी को जानकारी हुई उन्होंने आकर पीड़ित किशोरी को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई।
इस मौके पर पंकज द्विवेदी, शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।