राहत सामग्री पाकर खिले गरीबों के चेहरे
यूनीलीवर ने गरीबों को बंटवाई राहत सामग्री
भरुआ सुमेरपुर। हिंदुस्तान युनिलीवर के सहयोगी संस्था डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स ने सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम कुण्डौरा व कुछेछा में कोरोना संकट से जूझ रहे अति गरीबों को राहत सामग्री मुहैया कराई।
राहत सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे चमक उठे. डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स संस्था के मैनेजर मरगूब आलम ने बताया कि सुमेरपुर मे रिन व व्हील सोप बनाने वाली हिन्दुस्तान यूनीलीवर ने संकट में गरीबों को मदद पहुंचाने का अभियान पूरे क्षेत्र में चला रखा है।
इसी क्रम में सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम कुण्डौरा में 100 तथा कुछेछा में 78 गरीबों को खाद्य सामग्री की किट मुहैया कराई गई. उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री के रुप में आटा, चावल, चीनी, तेल, साबुन, नमक, मसाला आदि सामग्री शामिल है।
राहत सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे. कुण्डौरा में वितरण के दौरान ग्राम प्रधान अवधेश कुमार यादव, मनीष यादव, ब्रजकिशोर, शिवदास वर्मा, जयपाल यादव आदि मौजूद रहे।