हमीरपुर : सघन वाहन चेकिंग में 41 वाहनों का हुआ ई-चालान
भरुआ सुमेरपुर। जिला यातायात प्रभारी ने सुमेरपुर कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 41 वाहनों के ईचालान करके 15 सौ रुपए का समन शुल्क वसूल किया है।
यातायात प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह ने सुमेरपुर कस्बे में बस स्टैंड, थाना चौराहा सहित अन्य स्थलों मे बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों के साथ कुल 41 वाहनों के ईचालान किये।
इस दौरान 15 सौ रुपये का समन शुल्क भी वसूल किया गया, पुलिस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।