कानपुर शूटआउट में मौजूद 50 हजार के इनामी आरोपी शशिकांत की पत्नी का नया ऑडियो आया सामने…
बीते कुछ दिनों से कई मामले सामने आ रहे है आए दिन तरह-तरह की खबरे सामने आ रही है. इसी बीच उत्तरप्रदेश से भी एक मामले का खुलासा हुआ है. बता दे, की कानपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट में मौजूद 50 हजार के इनामी शशिकांत की पत्नी का एक और ऑडियो क्लिप सामने आया है. इस ऑडियो क्लिप में शशिकांत की पत्नी मनु अपने भाई से बात कर रही है.
ओर पूरे ऑडियो क्लिप में मनु बार-बार पुलिस की जांच से बचने के लिए मोबाइल को ठिकाने लगाने की बात कह रही है. बता दे, की ऑडियो क्लिप में आरोपी शशिकांत की पत्नी मनु अपने भाई से कहती है, कि सब लोग यह नंबर डिलिट कर दो. मनु पुलिस को गुमराह करने की बात कर रही है. मनु अपने भाई से आगे कहती है, कि कल्लू गिरफ्तार हो गया है, सिम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल नहीं खुल पाया. तुम लोग ये नंबर डिलिट कर दो. वो बार-बार नंबर डिलीट करने की ही बात कर रही थी.
वही शशिकांत की पत्नी मनु अपने भाई से कहती है, कि यदि पुलिस वाले पूछताछ करे तो एक बार खांस देना. जिसके पास भी यह नंबर है डिलिट कर दो. मोबाइल खोल नहीं पा रही हूं. मोबाइल को मिट्टी में गाड़ने जा रही हूं. मेरा सब नंबर डिलिट कर दो. सिम तोड़कर हम चबा गए हैं. इतना ही नहीं मनु का भाई भी कहता सुनाई दे रहा है, कि उसे सब मालूम है, कि कौन कहां छिपा हुआ है. इससे पूर्व भी शशिकांत की पत्नी का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें शशिकांत की पत्नी मनु स्पष्ट कह रही थी, कि विकास भैया ने पुलिस वालों को मार डाला है, दरवाजे-आंगन में लाश पड़ी है. अब पुलिस इसकी जाँच में लगी हुई है.