हमीरपुर : जनसंख्या दिवस पर होगा परिवार नियोजन के संदेशों का प्रचार-प्रसार
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनपद में परिवार नियोजन के संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जनपद में 31 जुलाई तक 2 चरणों में मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस।
परिवार नियोजन के विभिन्न कार्यक्रमों को जनपद स्तर , विकासखंड स्तर तथा ग्राम स्तर पर प्रचारित किया जाएगा।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियोजन के विभिन्न कार्यक्रमों यथा उचित उम्र पर विवाह करने, बच्चों के जन्म में अंतर रखने , प्रसव पश्चात परिवार नियोजन अपनाने , परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा , परिवार नियोजन की सेवाओं के संदर्भ में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
परिवार नियोजन के संबंध में लोगों की काउंसलिंग भी की जाएगी । परिवार नियोजन से संबंधित बैनर ,पोस्टर , तथा पंपलेट का वितरण भी किया जाएगा। गर्भनिरोधक साधनों की निशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान नसबंदी सेवा हेतु इच्छुक लाभार्थियों के फ्री रजिस्ट्रेशन भी किये जायेंगे।