हमीरपुर : प्रिंट से अधिक रेट पर सामग्री बेच रहा था दुकानदार, हुई कार्यवाई
एक्सपायरी खाद्य सामग्री को आग लगाकर किया नष्ट, चार सामग्री के सैंपल लेकर किया सील
एक साल पुरानी एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचने व प्रिंट से अधिक रेट लिखकर नमकीन बेचने पर खाद्य विभाग की टीम ने किराना स्टोर में मारा छापा ।
दुकान से दाल, नमकीन का लिया गया सैंपल, टीम ने एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री में आग लगाकर नष्ट कराया।
खाद्य अभिहित अधिकारी राम अवतार यादव के नेतृत्व में शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित होटल, किराना दुकानों पर खाद्य विभाग टीम ने मारा छापा।
रामप्रकाश किराना स्टोर में दुकान के बाहर टंगे चिप्स के पैकेट में 2019 एक्सपायरी डेट पाए जाने पर फटकार लगाई। चिप्स के पैकेटोें को बाहर निकालकर उनमें आग लगवा कर नष्ट कराई।
दुकान में रखी नमकीन के पैकेट में प्रिंट रेट से अधिक रेट लिखकर बेचने पर कार्रवाई की।
टीम में खाद्य निरीक्षक भइयालाल प्रजापति, नंदलाल गुप्ता व विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।