हमीरपुर : रेलवे कर्मियों ने रोपित पौधों पर चलाया कुल्हाड़ा
पर्यावरण दिवस पर रेलवे कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा रोपित पौधों पर चलाया कुल्हाड़ा। पर्यावरण संरक्षण समिति ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्रालय से की शिकायत।
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रेल कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा रोपित किए गए हरे-भरे पौधों में कुल्हाडा चला दिया. इससे समिति ने आक्रोश जताते हुए कहा कि रेलवे को हमारे द्वारा रोपित किए गए किसी भी पौधे को काटने का हक नहीं है।
इसकी शिकायत रेलवे के उच्चाधिकारियों से की जाएगी. रेलवे कर्मियों के इस कृत्य की शिकायत समिति के पदाधिकारी व पर्यावरण संरक्षण समिति के सचिव राजेश सहारा ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्रालय से की है. रेल कर्मियों के इस कृत्य की सभी लोग निंदा कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।