हमीरपुर : जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि / ग्राम प्रधान उपरी (सायर) विकासखंड मौदहा कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मा0 मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में धनराशि दान की
हमीरपुर 30 मई 2020
वैश्विक महामारी कोरोना / कोविड-19 के दृष्टिगत इससे पीड़ित लोगों की तथा इससे प्रभावित अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु गत दिवस की देर रात्रि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि / ग्राम प्रधान उपरी (सायर) विकासखंड मौदहा , श्री हरि शरण सिंह ने व्यक्तिगत रूप से मा0 मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में रु0 21000.00 (इक्कीस हजार) की सहायता धनराशि दान की है तथा उक्त धनराशि की चेक जिलाधिकारी डॉक्टर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को प्रस्तुत की है ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने उनका आभार प्रकट किया है। इस मौके पर मा0 विधायक सदर श्री युवराज सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर श्री कुलदीप निषाद मौजूद रहे।
(सूचना विभाग हमीरपुर)