हमीरपुर : पेयजल आपूर्ति न होने पर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
कुरारा /हमीरपुर
क्षेत्र के जल्ला गांव मे ऊचाई वाले मोहल्ला मे पेयजल आपूर्ति न होने पर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की है
जल्ला गांव निवासी राजा भैया तिवारी अवध रामनारायण धूरिया आदि ने जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति करने के लिए एकल पेयजल योजना संचालित है।
गर्मी की दस्तक शुरू होते ही गांव के ऊंचाई वाले मोहल्ले पर पानी की आपूर्ति नहीं की जाती गांव में लगे हेडपंप खारा पानी देने से गांव के ग्रामीण गांव के बाहर लगे हेडपंप से पानी धरने को विवश हो रहे हैं।
नलकूप चालक अपनी मर्जी से आपूर्ति करता है जिसके बारे में जल संस्थान में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया गया जिससे गांव के आदि बस्ती के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है।
(यू एन एस)