हमीरपुर। विवाहिता ने अपनी साड़ी से फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
कुरारा हमीरपुर।
थाना क्षेत्र के बचरौली ग्राम पंचायत के मजरा गोकुल डेरा में घर के अंदर विवाहिता ने अपनी साड़ी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
क्षेत्र के गोकुल डेरा गांव निवासी छत्रपाल की पत्नी मंजू 32 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार सुबह 6:00 बजे अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली -जब देर तक ना जागने पर परिवार जनों ने देखा तो फांसी पर लटक रही थी।
मृतका के पति ने थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा कर लाश पीएम के लिए भेजी है। मृतका के पहली शादी छत्रपाल के बड़े भाई इंद्रपाल के साथ हुई थी करीब 5 वर्ष पूर्व इंद्रपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी तभी परिवार जनों ने छत्रपाल के साथ मृतका की शादी कर दी थी मृतका के 2 पुत्र दो पुत्री हैं।