हमीरपुर। बिना मास्क के बाहर निकलने पर हुआ जुर्माना
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे मे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर सुमेरपुर पुलिस ने बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने पर एक दर्जन लोगों से जुर्माना वसूला।
जबकि बाइक पर दो लोगों के सवार होने पर चार लोगों का चालान काटा। कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए लॉक डाउन 4:0 के लागू होने पर शर्तो के साथ लोगों को छूट दी गई है। जिसमें बिना मास्क के घरों के बाहर निकलना प्रतिबंधित है ।
इसी तरह बाइक में एक सवारी और कार में तीन सवारियों को इजाजत दी गई है। बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बारह लोगों को बिना मास्क के बाजार में घूमते हुए पकड़ा और जुर्माना वसूला।
इसी तरह वाहन चेकिंग के दौरान चार बाइकों में दो सवारियां होने पर उनका चालान काटा गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने के लिए कड़ाई से कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव भी सबसे बड़ा हथियार है। अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर जरूरत में ही घरों से निकले तो इस वायरस से बचा जा सकता है।