हमीरपुर : मामला दर्ज न होने पर क्षेत्राधिकारी से की शिकायत
मौदहा। हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पारा निवासी एक युवती ने क्षेत्राधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए कूनेहटा चौकी में मामला दर्ज न करने के बाद बिवांर थाना में भी तहरीर बदलवाने व उसके साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत न दर्ज करने व राजीनामा करवाने का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है।
ग्राम पारा निवासी एक युवती ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ उसके साथ बीती 5 मई को छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कुनेहटा चौकी में शिकायती पत्र दिया था, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, युवती ने बताया की इसके बाद मेरे द्वारा बिवांर थाने में दिए हुए शिकायती पत्र को बदलवा कर अपने माफिक शिकायती पत्र बनवा उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया, ऊपर से कुछ पैसे लेकर राजीनामा करने का दबाव बनाया। परंतु तीन सप्ताह बाद भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज न होने पर युवती ने बुधवार को क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय को लिखित शिकायती पत्र देते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने व न्याय दिलाने की मांग की है।