हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश

हमीरपुर। मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये:-

(01) लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जाए।
(02) प्रवासी श्रमिक जो बाहर से पैदल आ रहे हैं उनको रोकर प्रशासन की मदद से वाहन की व्यवस्था कर गंतत्व स्थान पर पहुँचाया जाए।
(03) मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति व चार पहिया पर तीन सवारी ड्राइवर सहित सफर कर सकेंगे,यदि उनके साथ बच्चे व महिलाएं है तो उनके प्रति नरमी बरते।
(04) थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए साथ ही बैंक/एटीएम आदि के आसपास चेकिंग की जाए।
(05) पैदल गस्त कर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाया जाए साथ ही इसके प्रति जागरूक भी किया जाए।
(06) महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करवाया जाए।
(07) डियूटी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु सभी पुलिस कर्मी मास्क धारण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
(08) शांतिभंग की आशंका में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबंद किया जाए।
(09) दोषसिद्ध अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जाए साथ ही 10-10 लोगों को बुलाकर पूछ-ताछ की जाए
(10) पूर्व से लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें।
(11) विवेचना निस्तारण में कोतवाली राठ व मौदहा का कार्य सरहानीय रहा।
(12) सभी थानों में निगरानी समिति बनाकर सक्रिय करें व यूपी 112 व नदी के किनारे के थाने चौकीदार के साथ नदी के किनारे पेट्रोलिंग की जाए।
(13) ईद के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर/समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker