पुलिस के मनोबल को गिराने का किया जा रहा काम : अखिलेश
लखनऊ (यूएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार देर रात सरकार द्वारा यूपी के 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जाने पर निशान साधा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एडीजी व आईजी स्तर के 10 उच्चाधिकारियों का तबादला पुलिस के मनोबल को गिराने वाला है।
अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, ‘कोरोनाकाल में प्रशासनिक स्थायित्व की आवश्यकता सामान्यकाल से अधिक है, ऐसे में एडीजी व आईपी स्तर के 10 उच्चाधिकारियों का तबादला पुलिस के मनोबल को गिराने का काम है। सरकार अपनी नीतिगत असफलता व केंद्र-राज्य के बीच समन्वय की कमी से बिगड़ी कानून-व्यवस्था का आरोप अधिकारियों पर लगा रही है।‘
गौरतलब हो कि कई महीनों बाद लॉकडाउन के दौरान शासन ने प्रदेश में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।