हमीरपुर: स्वास्थ्य कर्मियों को मिली पीपीई किट
हमीरपुर 26 मई 2020
वैश्विक महामारी कोरोना / कोविड19 के दृष्टिगत जनपद में कोरोना / कोविड-19 से पॉजिटिव / संदिग्ध मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि के उपयोगार्थ आज भारतीय खाद्य निगम एवं खाद्य विपणन विभाग के हैंडलिंग परिवहन ठेकेदार आशीष परिहार ने जिलाधिकारी डॉक्टर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को 100 नग पीपीई किट उपलब्ध कराया/ दान किया है।
इस पीपीई किट में पालीप्रोपिलीन फैब्रिक कवरऑल सूट, हैंड ग्लव्स ,शूज कवर, मास्क, चश्मा आदि शामिल है ।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर संजीव शाक्य ,जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे ।