हमीरपुर। प्रांतीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध जताया
हमीरपुर। लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए प्रदेश सरकार के इशारे पर कांग्रेस की प्रांतीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार दोहरा मापदंड अपनाते हुए गरीब व अमीर की खाई राष्ट्र में उत्पन्न करने पर आमादा है। जो लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या का प्रतीक है।
एक तरफ अमीरों को विदेशों से हवाई यात्राएं शुलभ कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर मजदूरों को बसों, ट्रेनों की भी व्यवस्था से वंचित रखा जा रहा है। कांग्रेस ने एक हजार बसों की व्यवस्था करने की मांग के एवज में प्रदेश सरकार ने पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू को गिरफ्तार किया।
जो अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी इस कार्य की निंदा करते हुए विरोध जताया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से मांग की है कि तत्काल प्रांतीय अध्यक्ष को रिहा करते हुए गरीब व मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में पूर्व विधायक जगदीश नारायण शर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, बालजी पांडेय, बृजेश बादल आदि के हस्ताक्षर थे।