सत्येदव दीक्षित ने बांटी जरूरतमंदो को राशन सामग्री
हमीरपुर। कस्बा में लांकडाउन के तीसरे चरण के चलते आज स्वर्गीय राम प्रकाश दीक्षित महाविद्यालय गहरौली के संस्थापक सत्यदेव दीक्षित द्वारा डेढ़ दर्जन जरूरतमंदों में राशन बांटा गया
प्रत्येक पैकेट में 25 किलो आटा, 1 किलो अरहर की दाल, 1 किलो सरसों का तेल, 2 किलो नमक के पैकेट व साबुन था।
इस अवसर पर इंद्रपाल यादव, वकील साहब, स्वर्गीय राम प्रकाश दीक्षित महाविद्यालय अध्यक्ष राममिलन द्विवेदी, भूरा गुप्ता, निखिल गुप्ता, जयदीप द्विवेदी, राकेश तिवारी मौजूद रहे।