ई -पास मशीन से ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी
मौदहा (हमीरपुर)। विकासखंड क्षेत्र के एक गांव के दर्जनों ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खातों से पैसे निकाले जाने के बाद हड़कंप मच गया है। एक तो गरीब व मध्यम वर्ग के लोग इस भीषण महामारी व लॉकडॉउन के चलते तमाम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं तो ऐसे में ही गांव के दर्जनों लोगों के खातों से पैसा गायब कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा ही ई पोस मशीन से राशन देने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है क्योंकि कोटेदार कई बार फिंगर ई पोस मशीन में मेल ना खाने की बात कह लगवाता है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव मकराँव निवासी दर्जनों लोगों ने आक्रोशित होकर शनिवार को उप जिलाधिकारी से लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है ग्रामीणों को कहना है कि इस महामारी के चलते उन्हें किसी प्रकार का रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते पहले से हम लोग आर्थिक तंगी का शिकार थे वहीं दूसरी तरफ गांव के कोटेदार की ओर इशारा करते हुए बताया कि ई पोस मशीन के द्वारा धोखाधड़ी कर दर्जनों ग्रामीणों के खातों से लाखों रुपए की चपत लगाई गई। गांव के ही तिजिया पत्नी कंधी के खाते से 27000 तथा महेश के खाते से 6000 इसी तरह अलग-अलग प्रकार से दर्जनों ग्रामीणों के खातों से लाखों रुपए पार किए गए हैं फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मामले को तत्परता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।