सामाजिक दूरी के दायरे में मनेगा माहे रमजान
सुमेरपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
संतोष चक्रवर्ती।
सुमेरपुर। आगामी 24 अप्रैल से शुरू हो रहे माहे रमजान सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ मनाया जाएगा। यह निर्णय सुमेरपुर थाने में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने कहा कि माहे रमजान में लाक डाउन का किसी कीमत पर उल्लंघन नहीं होना चाहिए। सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शांति व सद्भाव के साथ पर्व मनाए।
बैठक में विद्युत व जलकल संस्थान के नदारद रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई। नायब तहसीलदार ने कहा कि वह दोनों विभागों के अफसरों से वार्ता करके समस्या दूर कराने के प्रयास करेंगे। बैठक में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश यादव ने कहा कि यह कस्बा हमेशा एकता की मिसाल पेश करता रहा है। सभी लोग इस एकता की मिसाल को जिंदा रखें. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल, डा बी डी प्रजापति, रामू गुप्ता, हबीब खान, मुन्नीलाल अवस्थी, डा. इमाद, पेश इमाम हाजी सैफुल्ला, मुनीर खान, इब्राहीम आदि लोग मौजूद रहे।