हाकरों के साथ गरीबों को ब्लॉक प्रमुख ने बांटी खाद्य सामग्री
एसडीएम सदर रहे मौके पर मौजूद

101 लोगों को मिली खाद्य सामग्री
संतोष चक्रवर्ती।
सुमेरपुर। कोरोना संकट के दौरान गरीबों असहायों दिव्यांगजनों को खाद्य व रसद सामग्री पहुंचाने का ब्लाक प्रमुख का अभियान जारी है। आज उन्होंने सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 101 लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया कराई। ब्लाक प्रमुख जय नारायण सिंह यादव ने कोरोना वायरस के कारण चल रहे लाक डाउन में लोगों की मदद का अभियान चला रखा है। ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंधरी में 6, पचखुरा खुर्द में 7, भौनिया में 13, बदनपुर में 7, मिहुना में 12, मुण्डेरा में 35 ग्रामीणों को खाद्य सामग्री प्रदान की।
सुमेरपुर विकासखंड कार्यालय में कस्बे के समाचार पत्र वितरकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसमें सभी प्रमुख समाचार पत्रों के 21 हाकर मौजूद हुए। ब्लाक प्रमुख के हाथों खाद्य व रसद सामग्री पाकर सभी हाकर गदगद नजर आए। इस दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया, सपा नेता डा. मनोज कुमार प्रजापति, नायब तहसीलदार विजय बहादुर सिंह, प्रधान सिमनौडी अरुण कुमार सोनकर, बीडीसी राज नारायण सिंह यादव, लालाराम यादव, पंधरी प्रधान अरविंद उर्फ बाले गुप्ता, प्रधान मुंडेरा रामकिशोर यादव, गुलाब यादव आदि मौजूद रहे।