अमृतसर में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या: बाइक सवारों ने पानी की बोतल मांगी…

अमृतसर में मोहकमपुरा इलाके में रविवार देर रात बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने एक रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आशुतोष के रूप में की गई है।

आशुतोष मोहकमपुरा इलाके में लाइन फूड नाम से रेस्टोरेंट चलाता था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु कर दी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 10.30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट के पास आए। एक युवक बाहर खड़ा रहा। दूसरा अंदर आया और उसने आशुतोष से पानी की बोतल मांगी। जैसे ही आशुतोष पानी देने के लिए आगे बढ़े, बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकालकर गोलियां चलानी शुरु कर दी। आरोपी ने कुल छह गोलियां चलाईं। जिसमें से तीन गोलियां आशुतोष को लगी। वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही और आरोपियों का पता लगाने की भी कोशिश जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है कि आशुतोष की हत्या किन कारणों से की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker