पूजा पंडाल के पास युवक की चाकू घोंपकर हत्या रुपयों के लेनदेन में मारा थप्पड़…

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को लहूलुहान हालात में 25 से 30 साल के युवक का शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बुधवार रात एक पार्क में लगे गणेश पंडाल के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को लहूलुहान हालात में 25 से 30 साल के युवक का शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिले के एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की टीम को जांच के लिए मौके पर बुला लिया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारों को तलाशने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक ईस्ट विनोद नगर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद पार्क में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई है। भजन-कीर्तन के बीच में रात में जब लोग पंडाल से लौटने लगे तो कुछ लोगों ने एक युवक का खून से लथपथ शव देखा। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि पंडाल के आयोजकों से भी बातचीत की जा रही है। एरिया में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया है। मंडावली थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
रुपयों के लेनदेन में युवक को मारा थप्पड़, मौत…
द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में उधार दिए गए रुपये वापस मांगने के दौरान हुई कहासुनी में थप्पड़ मारने से जमीन पर गिरे युवक गंगा राय की मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी भाइयों रंजीत यादव और रामू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर शाम झगड़े के दौरान एक युवक की मौत की सूचना पर टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए थे। टीम ने कुछ ही घंटे बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गंगा राय ने उनसे 40 हजार रुपये उधार लिए हुए थे। दो साल से वह पैसे नहीं दे रहा था। सोमवार रात वह रुपये लेने गए। इस बीच पैसों को लेकर दोनों की गंगा राय से बहस होने लगी। तभी गुस्से में एक आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वह सिर के बल जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
कनॉट प्लेस बार के बाहर बाउंसरों ने तीन लोगों को पीटा
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक बार के बाउंसर और कर्मचारियों ने तीन दोस्तों से बहस के बाद उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि शिकायतकर्ताओं में से दो व्यक्ति पेशे से वकील हैं। कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए बार और उसके आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना शनिवार देर रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर एन. ब्लॉक स्थित एक बार के बाहर हुई। धर्मेंद्र कुमार (36), नवीन कुमार (31) और नवीन शौकीन (28) ने बताया कि रात करीब एक बजे ऑनलाइन बिल का भुगतान करने के बाद वह धूम्रपान करने के लिए बाहर निकले। बार के बाहर एक व्यक्ति को ढोल बजाते हुए सुनने लगे तभी बार के एक बाउंसर ने ढोल बजाने वाले को गाली दी और उसे भगाने लगे।
तीनों ने इसका विरोध किया तो बाउंसर ने बार से आठ से 10 अन्य बाउंसर और कर्मचारियों को बुला लिया। बाउंसर और कर्मचारियों के समूह ने तीनों व्यक्तियों को पीटा। आरोप है कि तीनों को धमकी दी गई कि अगर वह यहां से नहीं गए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हाथापाई के दौरान धर्मेंद्र की सोने की चेन कथित तौर पर गायब हो गई। पुलिस तीनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गई।
उधार दिए रुपये मांगे तो चला दी गोली, चार दबोचे
उधार दिए रुपये मांगने पर सोमवार सुबह बदमाशों ने ईस्ट विनोद नगर निवासी कारोबारी संजय चावला पर गोली चला दी। उन्होंने किसी तरह झुककर जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने कल्याणपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी तोशिन मलिक उर्फ अज्जू (27), प्रशांत (19) व उस्मान (21) को गिरफ्तार कर लिया जबकि 15 साल के नाबालिग को भी दबोच लिया। तोशिन के खिलाफ 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी गाजीपुर थाने का घोषित बदमाश है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और बाइक बरामद की गई है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि संजय ने जानलेवा हमला करने की शिकायत दी थी। उसने बताया था कि बेटे ने तोशिन को डेढ़ लाख रुपये दिए हुए थे। रुपये वापस मांगने पर आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। सुबह जैसे ही संजय घर से निकले तो आरोपी ने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर गोली चला दी। उन्होंने किसी तरह झुककर जान बचाई। मामला दर्ज कर स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड और कल्याणपुरी थाना ने पुलिस ने प्रशांत और उस्मान को पकड़ लिया। इनके पास से बाइक बरामद हुई। इसके बाद मंगलवार को स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक ने तोशिन व नाबालिग को भी दबोच लिया।
लॉरेंस के नाम पर ज्वेलर से मांगे 25 लाख, पंजाब से तीन गिरफ्तार
कल्याणपुरी में गिरी जेवर महल के मालिक से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में स्पेशल स्टाफ ने पंजाब से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बहरीन में रह रहे बिश्नोई के करीबी शेरू के इशारे पर ज्वेलर को धमकाकर रुपये मांगे थे। आरोपियों की पहचान पंजाब के तरन-तारन निवासी रोहित भुल्लर (23) व अर्शदीप सिंह (21) और गुरदासपुर निवासी गुरजिंदर सिंह (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है। व्हाट्सएप कॉल कर ज्वेलर को धमकाया गया था।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 12 अगस्त को रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस को दीशिकायत में पीड़ित ने बताया था कि लारेंस बिश्नोई गिरोह के बदमाशों ने व्हाट्सएप काॅल रकम मांगी है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी गई है। कल्याणपुरी थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की टीम ने जांच शुरू की तो पंजाब से रंगदारी मांगने की जानकारी मिली। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पहले रोहित और अर्शदीप को गिरफ्तार किया। इसके बाद गुरजिंदर को भी दबोच लिया। आरोपियों ने खुलासा किया कि गुरदासपुर निवासी गैंगस्टर शेरू बहरीन में रह रहा है। उसने गगन से संपर्क कर रंगदारी मांगने के लिए कहा था। अप्रैल 2025 में गगन इंस्टाग्राम के जरिये अर्शदीप से मिला था। गगन ने अर्शदीप को ज्वेलर की रेकी करने के लिए कहा था। उसे एक बाइक भी दी गई थी। शेरू ने ज्वेलर का नंबर इंस्टाग्राम से लिया था।