लखनऊ: दिनदहाड़े गला रेतकर दिव्यांग ई-ऑटो चालक की हत्या

राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह आरोपी ने ई-ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी। ऑटो में खून फैला मिला। शव को सड़क किनारे फेंककर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के उमेद खेड़ा की है। यहां सुबह करीब 10.30 बजे गदियाना निवासी दिव्यांग ई-ऑटो चालक पवन कुमार (27) की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी गांव का ही मोहित रावत है। हत्या के बाद शव को बारिश के बाद सड़क किनारे भरे पानी में फेंककर वह भागने लगा।

सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना के बाद प्रशिक्षु अपूर्वा पांडेय, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी फ़ील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ करके हत्या का कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है। मौके से ऑटो और चाकू बरामद हुआ है।

इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि मृतक मोहनलालगंज क्षेत्र के गदियाना गांव का रहने वाला था। वह दिव्यांग था और ई-ऑटो रिक्शा चलाकर जीवन यापन करता था। गांव के ही मोहित ने उसकी हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंचे जेल चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker