यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट के प्लेन का GPS हुआ जाम

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का विमान रविवार को बुल्गारिया जाते समय खतरे में आ गया। उड़ान के दौरान जीपीएस सिस्टम अचानक बंद हो गय और पायलटों को मजबूरन पुराने तरीके यानी कागज के नक्शों की मदद से विमान फ्लाइट को लैंड कराना पड़ा।

अधिकारियों का कहना है कि यह दखल रूस की ओर से की गई जानबूझकर दखलअंदाजी हो सकती है। यूरोपीय संघ के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि विमान का जीपीएस सिस्टम जाम हो गया था। हालांकि, विमान को सुरक्षित रूप से बुल्गारिया के प्लोवदीव शहर में उतारा गया।

जांच में क्या आया सामने?
बुल्गारियाई अधिकारियों ने जांच में पाया कि यह घटना साधारन तकनीकी खराबी नहीं थी, बल्कि किसी बाहरी ताकत की और से जानबूझकर की गई छेड़छाड़ थी। बुल्गारियाई सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जीपीएस सिस्टम को बाधित करने में रूस का हाथ हो सकता है।

ब्रिटिश अखबार फाइनेनशियल टाइम्स ने तीन अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान को बिना जीपीएस के उतारना पड़ा और पायलटों ने कागज के नक्शों का इस्तेमाल किया। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस दावे का स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker