Realme Narzo 80 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, आया टीजर, मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर

Realme Narzo 80 Pro 5G का भारत में लॉन्च जल्द होने वाला है। Realme ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए इस नए Narzo सीरीज स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी तक लॉन्च डेटा का खुलासा नहीं किया गया है। ये फोन Amazon India के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसमें नया MediaTek Dimensity चिपसेट दिया जाएगा। Realme Narzo 80 Pro 5G में Realme Narzo 70 Pro के मुकाबले कई अपग्रेड्स की उम्मीद है। चर्चा है कि ये फोन 12GB रैम और मैक्जिमम 256GB स्टोरेज के साथ डेब्यू कर सकता है।
Realme Narzo 80 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपनी भारत वेबसाइट पर Realme Narzo 80 Pro 5G को ‘coming soon’ टैग के साथ लिस्ट किया है। ये कन्फर्म हो चुका है कि फोन में नया MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर होगा। ये अपकमिंग स्मार्टफोन इस नए MediaTek प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले फोन्स में से एक हो सकता है।
Realme Narzo 80 Pro 5G को 20,000 रुपये से कम कीमत सेगमेंट में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। वहीं, Motorola ने भी ऐलान किया है कि उसका Edge 60 Fusion इसी चिपसेट के साथ 2 अप्रैल को डेब्यू करेगा।
परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 80 Pro 5G ने AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 7,80,000 से ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए हैं। इसका चिप ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो TSMC के 4nm प्रोसेस नोड पर बना है। इसमें चार Arm Cortex-A78 कोर 2.6GHz तक की स्पीड और चार Arm Cortex-A55 कोर 2.0GHz पर काम करते हैं।
Amazon ने अपनी वेबसाइट पर Realme Narzo 80 Pro 5G के भारत लॉन्च को टीज करने के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है। भले ही फोन की लॉन्च डेट की जानकारी अभी न मिली हो, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसके लॉन्च की उम्मीद है।
लीक हुई डिटेल्स
हालिया लीक के मुताबिक, Realme Narzo 80 Pro 5G तीन वेरिएंट्स 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB में आएगा। ये फोन नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वर कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
Realme Narzo 70 Pro का अपग्रेड
Realme Narzo 80 Pro 5G पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Realme Narzo 70 Pro का अगला वर्जन होगा। Narzo 70 Pro की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 18,999 रुपये थी। इसमें 6.67-इंच का full-HD+ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। ये MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 67W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।