2025 में महंगी हो जाएगी Maruti Suzuki की गाड़ियां, कीमतों में होगा 4% का इजाफा

साल 2024 खत्म होने वाला है और नया साल आने वाला है। नया साल आने पर तकरीबन सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा देती है। 1 जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का एलान सबसे पहले मर्सिडीज ने किया था। वहीं, अब इस लिस्ट में मारुति भी शामिल हो गई है। जी हां, मारुति भी अपनी गाड़ियों की कीमत नए साल 2025 से बढ़ाने जा रही है। आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है और कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने को लेकर क्या कहा है।

मारुति ने क्यों बढ़ाई गाड़ियों की कीमत?

साल 2025 से मारुति की गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने को लेकर कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर, कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया कि हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलित करने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने की आवश्यकता हो सकती है।

कितनी बढ़ेगी कीमत?

1 जनवरी 2025 से मारुति अपनी गाड़ियों पर कीमतों को बढ़ाने का एलान कर दिया है। साल 2025 में मारुति की गाड़ियों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में ऑल्टो हैचबैक से लेकर इनविक्टो मल्टी-यूटिलिटी वाहनों तक कई मॉडल बेचती है।

ये कंपनियां बढ़ा चुकी है कीमत

1 जनवरी, 2025 से हुंडई मोटर इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। Hyundai अपनी कारों की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके साथ ही लग्जरी वाहन निर्माता Mercedes-Benz, BMW और Audi भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान कर चुकी है।

नए साल पर क्यों बढ़ाती हैं कीमतें?

ऑटोमेकर नए साल पर अक्सर अपनी गाड़ियों की कीमतों की बढ़ोतरी कर देते हैं। कंपनियां ऐसा इसलिए करती है, ताकि वह अपने पुराने मॉडलों को स्टॉक से निकाल सकें। पुराना स्टॉक निकलने के बाद ही नई गाड़ियों की जगह इन्वेंट्री में बनेगी। जिसकी बिक्री वह नए साल से कर सकें। इसके लिए कंपनियां साल के अंतिम महीने में अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर भी करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker